कोण्डागांव

महिला कांग्रेस ने दी नववर्ष की बधाई और कराया निशुल्क दंत परामर्श
04-Jan-2021 9:05 PM
  महिला कांग्रेस ने दी नववर्ष की बधाई और कराया निशुल्क दंत परामर्श

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 जनवरी। नववर्ष के उपलक्ष्य में जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने मोहल्ले की महिलाओं के साथ बधाई कार्यक्रम संपन्न किया। 4 जनवरी को सर्वप्रथम मरारपारा वार्ड की महिलाओं को उनके स्थान में जाकर नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी और वर्ष भर सभी के स्वास्थ्य व खुशियों की मंगल कामनाएं की। उसके पश्चात महिलाओं के मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें बुजुर्ग महिलाएं, युवा पीढ़ी और बच्चे बच्चियों ने भी भाग लिया। जीतने वाली महिलाओं व बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

महिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शिल्पा ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार होता हैं एक तरफ जहां महिलाएं दिनभर सिर्फ परिवार के सदस्यों का ध्यान रखती हैं और खुद के लिए समय नहीं दे पाती तो हमारा उद्देश्य यही हैं कि, महिलाएं खुद के लिए समय निकालें मनोरंजन करें और खुशियों से भरी रहे। ताकि संपूर्ण परिवार में खुशियां बांट सकें। इसके पश्चात दंत चिकित्सक होने के नाते डॉ. शिल्पा ने निशुल्क दंत परामर्श भी उपस्थित महिलाओं को दिया। उनकी परेशानियों का हल बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव, शहर उपाध्यक्ष सुब्रत राय, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र राठौर, आशुतोष पांडे, बब्बू दहिया, रितेश गोयल के साथ महिला कांग्रेस के पूर्व पार्षद गीता गुप्ता, सरिता देवांगन, यूथ मीडिया प्रभारी अभिलाषा, अरुणा, मीनू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट