कोण्डागांव

वार्डवासियों ने सडक़ को लेकर किया चक्काजाम
28-Dec-2020 8:59 PM
 वार्डवासियों ने सडक़ को  लेकर किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 दिसंबर। रोजगारी पारा वार्डवासियों ने सडक़ को लेकर 3 घंटे तक जाम कर गाडिय़ों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

वार्डवासियों का कहना है कि 16 महीने से जयस्तंभ चौक से जोंदरापदर तक डामर रोड को खोदकर रखा गया है, जिससे वार्डवासी धूल से परेशान हैं। लोग इस धूल से दमा सर्दी से बीमार हो रहे हैं।

इस रोड के लिए वार्डवासी विधायक मोहन मरकाम और कलेक्टर को भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। जिससे परेशान होकर वार्डवासियों ने 28 दिसंबर को 3 घंटे तक रोड को जाम कर दिया।

 प्रशासन को चक्काजाम की खबर मिली,  तब तत्काल पीडब्लूडी के कार्यपालन अभीयंता, एसडीओ, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस पहुंची। इसके बाद पीडब्लूडी ई ने कहा कि, मार्च तक इस रोड को बनवा देंगे, क्योंकि मैं अभी ही आया हूं और इस काम को सबसे पहले मिशन की तरह करवाउंगा।  एसडीएम ने कहा कि, यहा पर बेरिकेट्स लगा देगे और बड़ी गाडिय़ों को आने-जाने पर रोक लगा देंगे। तब जाकर वार्डवासियों ने माना और कहा कि, अगर मार्च तक रोड नहीं बना तो बहुत ही बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट