कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जनवरी। मसोरा टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों से टोल वसूली को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जिला कोण्डागांव ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस संबंध में सोमवार दोपहर 2 बजे भाजयुमो जिला अध्यक्ष नागेश देवांगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्थानीय नागरिकों को टोल शुल्क से छूट देने की मांग की गई है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष नागेश देवांगन ने बताया कि मसोरा टोल प्लाजा से प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सैकड़ों स्थानीय नागरिकों का आवागमन होता है।
रोजगार, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा एवं व्यापार जैसे दैनिक कार्यों के लिए लोगों को इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें बार-बार टोल भुगतान करना पड़ता है और अनावश्यक आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग टोल अधिनियम 2008 का हवाला देते हुए कहा कि अधिनियम तथा समय-समय पर किए गए संशोधनों में स्थानीय वाहनों को टोल में छूट अथवा सुविधा देने का प्रावधान है। ऐसे में कोण्डागांव जिले के स्थानीय नागरिकों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
भाजयुमो ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेते हुए स्थानीय वाहनों को टोल छूट दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


