कोण्डागांव
‘कलम अभियान’ की जानकारी दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा रविवार को कोण्डागांव प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी नेताओं ने देश में सांप्रदायिकता से जुड़े मुद्दों पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं और शिक्षा व जागरूकता को सामाजिक बदलाव का माध्यम बताया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीपीआई राज्य परिषद सचिव मंडल सदस्य तिलक पांडे ने कहा कि उनके अनुसार देश में विभाजन से जुड़ी राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा के रास्ते से समाधान संभव नहीं है और शिक्षा तथा संवैधानिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
तिलक पांडे ने कहा कि पार्टी का मानना है कि हिंसा के स्थान पर शिक्षा, संवाद और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से सीपीआई द्वारा ‘कलम (पेन) अभियान’ की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों के बीच संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।
पार्टी प्रतिनिधियों के अनुसार, ‘कलम (पेन) अभियान’ के तहत चौक-चौराहों, बाजारों और गांवों में जनसंवाद और बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में शिक्षा, आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रेस क्लब कोण्डागांव में पत्रकारों को प्रतीकात्मक रूप से कलम भेंट कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कुछ पत्रकारों ने इसे सामाजिक जागरूकता से जुड़ा प्रयास बताया।
प्रेसवार्ता के अंत में सीपीआई ने नागरिकों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की और कहा कि शिक्षा और संवाद के माध्यम से समाज को मजबूत किया जा सकता है।
इस अवसर पर सीपीआई कोण्डागांव जिला सचिव शैलेश, सहायक सचिव दिनेश मरकाम, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपिपरे सहित स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।


