कोण्डागांव

कोण्डागांव विस में रोड़ों के विकास कार्य, जल संसाधन विभाग के चार कार्यों को मंजूरी
20-Jan-2026 10:44 AM
कोण्डागांव विस में रोड़ों के विकास कार्य, जल संसाधन विभाग के चार कार्यों को मंजूरी

विधायक ने सीएम का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 जनवरी। जल संसाधन विभाग द्वारा कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में चार सिंचाई संबंधी कार्यों के लिए कुल 1326.44 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार, इन कार्यों से लगभग 430 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। कोण्डागांव विधायक ने इन कार्यों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 स्वीकृत कार्यों में शामिल हैं—1. कुसमा जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य (323.57 लाख रुपये), 2. सुकुरपाल मारीपारा के अमेली स्टॉप डेम निर्माण कार्य (292.70 लाख रुपये), 3. घोड़ागांव एनिकट क्रमांक 02 का मरमत एवं गेट लगाने का कार्य (416.12 लाख रुपये), 4. कोपबेड़ा जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य (294.05 लाख रुपये)

इन कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने की संभावना है, जिससे कृषि कार्यों में सहायता मिलेगी।

कोण्डागांव की विधायक लता उसेंडी ने इन कार्यों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी विधानसभा क्षेत्र में सडक़, पुल-पुलिया, भवन और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई परियोजनाओं से खेती पर निर्भरता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिल सकता है।


अन्य पोस्ट