कोण्डागांव

चलित थाना लगा ग्रामीणों को किया जागरूक
20-Jan-2026 10:40 AM
चलित थाना लगा ग्रामीणों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 19 जनवरी। थाना अनंतपुर पुलिस द्वारा ओडारगांव में चलित थाना लगाकर सायबर फ्रॉड से जागरूकता और तकनीकी बचाव व यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई।

 पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी गोपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में ओडारगांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को बताया कि साइबर अपराध रोकने के लिए मजबूत पासवर्ड, एंटीवायरस का उपयोग करें और अज्ञात लिंक से बचें, संवेदनशील जानकारी साझा न करें, और सोशल मीडिया ऑनलाइन निजी जानकारी, तस्वीरें साझा करने से बचें और अज्ञात लोगों से बातचीत में सावधानी बरतें और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  थाना अनंतपुर पुलिस द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान बेलोण्डी चौक के पास एमसीपी लगाकर आने जाने वालों को वाहन में रखे जाने वाले दस्तावेजों आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन, परमिट के संबंध में बताया गया व तेज गति से वाहन नहीं चलाने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने तथा चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर चलाने समझाईश दिया गया।

 तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट