कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित
13-Jan-2026 1:15 PM
कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कोंडागांव, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय, कोंडागांव में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने, आत्मविश्वास व अनुशासन को जीवन में अपनाने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भाषण एवं प्रेरक उद्धरणों का वाचन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल द्वारा युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी, राष्ट्रसेवा एवं आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई गई। आयोजन से छात्राओं में राष्ट्रीय चेतना एवं आत्मबल का विकास हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


अन्य पोस्ट