कोण्डागांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोंडागांव, 12 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी एवं नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल जी उपस्थित रहे।
यह दौड़ एनसीसी ग्राउंड से शुरू होकर रेस्ट हाउस होते हुए मेन रोड, राम मंदिर, मंडी रोड, संत सेवालाल चौक से होते हुए वापस एनसीसी ग्राउंड में समाप्त हुआ। इस दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रदीप कुमार, द्वितीय स्थान संजय कोर्राम, तृतीय स्थान मनजीत मरकाम और महिला वर्ग में प्रथम स्थान पार्वती नेताम, द्वितीय स्थान जामेश्वरी कोर्राम और तृतीय स्थान अमृता कोर्राम ने हासिल किया। इसके साथ-साथ पुरुष एवं महिला वर्ग में अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार विधायक लता उसेंडी के द्वारा दिया गया।
विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने स्वदेशी का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रणेता रहे है, हर घर में स्वदेशी सामान का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, ताकि हम सब विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ सके।
नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने कहा- युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ साथ हमारे क्षेत्र की पारंपरिक शिल्पकला के क्षेत्र में भी आगे बढ़े एवं विश्व पटल पर कोण्डागांव का नाम रौशन करें।
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेश देवांगन ने स्वदेशी संकल्प दौड़ में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहां की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, व्यायाम भी करते रहे ताकि मानसिक वृद्धि के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता रहे और कोशिश करें कि स्वदेशी सामान इस्तेमाल करे तथा विदेशी सामान को अपने जीवन से दूरी बनाते रहे।
शहर मंडल महामंत्री शीतल पटेल ने समस्त प्रतिभागियों और आम जनता से भी अपील की ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान अपनाये और आप सभी अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें ऐसा कहते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज जैन, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सुराना, संतोष पात्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवंत चहल, दयाराम पटेल, प्रदीप नाग, अशोक ब्रम्ह, पार्षद सुमन शुक्ला, संतोष सिंह, रौनक पटेल, गोविंद रामटेके, धन्सूदास मानिकपूरी, मयंक भोसले, आकाश दास, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सदस्य श्रीकांत तिवारी, ढालेश साहू एवं समस्त खेल विभाग के अधिकारी एवं प्रतियोगी उपस्थित रहे।


