कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जनवरी। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत कुम्हारपारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार शाम करीब 5 बजे कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर अचानक चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते नेशनल हाईवे 130- डी पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लंबे समय से सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी है। वहीं खनिज परिवहन में लगे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण जर्जर सडक़ से उडऩे वाली धूल ने पूरे गांव को प्रभावित कर दिया है। उड़ती धूल से बच्चों के कपड़े खराब हो रहे हैं, घरों में रखे बर्तन व खाद्य सामग्री धूल से ढक रहे हैं और ग्रामीणों को सांस लेने में परेशानी सहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इसी समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया था, जिसके बाद जिला प्रशासन के आश्वासन पर ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन तीन बार सडक़ पर पानी का छिडक़ाव किया जा रहा था। लेकिन अब ठेकेदार की ओर से इस व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। परिणामस्वरूप रोजाना सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही से धूल की समस्या और गंभीर हो गई है।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोंडागांव जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रशासन ने शीघ्र समस्या के समाधान और धूल नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस समाधान नहीं किया गया तो वे पुन: आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


