कोण्डागांव

ग्रामीण पशुपालकों के लिए संजीवनी बनेगी 'सलीहोत्रा एक्सप्रेस'
02-Jan-2026 10:33 PM
 ग्रामीण पशुपालकों के लिए संजीवनी बनेगी 'सलीहोत्रा एक्सप्रेस'

मोबाइल पशु चिकित्सा वैन से गांव-गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा

केशकाल,  2 जनवरी। ग्रामीण जीवन में पशुधन किसानों की आजीविका का महत्वपूर्ण आधार है। पशुओं के बिना कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की कल्पना अधूरी है। बदलते समय के साथ गांवों में पशुओं की संख्या में कमी और कृषि यंत्रों पर बढ़ती निर्भरता के कारण खेती की लागत बढ़ रही है, वहीं दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। विशेषकर आदिवासी एवं छोटे सीमांत किसान छोटे-छोटे हिस्से में खेती करते हैं, जहां महंगे कृषि यंत्रों का उपयोग उनकी आर्थिक क्षमता से बाहर है। ऐसे में पशुधन का संरक्षण, स्वास्थ्य और उत्पादकता पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य हो गया है।

वर्तमान समय में पशु रोगों की बढ़ती समस्या के बीच केशकाल विकासखंड में केवल एक पशु चिकित्सा केंद्र उपलब्ध होने से किसानों को समय पर उपचार मिलना कठिन हो रहा था। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए ग्राम सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एसबीआई  फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में 'सलीहोत्रा एक्सप्रेसÓ मोबाइल पशु चिकित्सा वैन का संचालन प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में केशकाल में मोबाइल पशु चिकित्सा वैन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
       इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारी लाल सोरी, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, एसडीएम आकांक्षा नायक, एसडीओपी अरुण कुमार मरकाम, नगर निरीक्षक विकास बघेल, पशु पालन विभाग के उपसंचालक डॉ. एम. बी. सिंह उपस्थित रहे। यह वैन पशु चिकित्सा विभाग के समन्वय से संचालित की जा रही है, जिसके तहत उन गांवों को प्राथमिकता दी गई है जहां पशुओं में बीमारियों की अधिकता है और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सीमित है।

सलीहोत्रा एक्सप्रेस एक पूर्णत: सुसज्जित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई है, जिसमें पशुओं की सुरक्षित एवं सुविधाजनक जांच के लिए फोल्डिंग टाइप पशु जांच टेबल, हृदय व फेफड़ों की जांच हेतु वेटरनरी स्टेथोस्कोप, शरीर का तापमान मापने के लिए डिजिटल एवं मरकरी थर्मामीटर, सामान्य सर्जरी और प्राथमिक उपचार के लिए स्टरलाइज्ड माइनर सर्जिकल किट, दवा एवं टीकाकरण हेतु सिरिंज व नीडल्स, टीकों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन कैरियर बॉक्स, आवश्यक दवाओं के भंडारण हेतु मेडिसिन स्टोरेज बॉक्स, कृमिनाशक एवं टीकाकरण दवाएं, जांच व उपचार का रिकॉर्ड रखने के लिए रजिस्टर एवं टैबलेट, स्वच्छता व संक्रमण से बचाव के लिए दस्ताने, मास्क व सैनिटाइजर, डॉक्टर व सहायक के बैठने हेतु फोल्डिंग कुर्सी तथा मोबाइल इकाई के सुचारु संचालन के लिए बैटरी बैकअप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह मोबाइल वैन केशकाल विकासखंड के  साथ जिले के अन्य विकासखंड में भी पशु चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराएगी  इसके माध्यम से गांवों में पशुओं का टीकाकरण, प्राथमिक उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, रक्त जांच और पशुपालकों को आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाएगा। शिविरों के पश्चात पशु स्वास्थ्य की निरंतर निगरानी भी की जाएगी, ताकि रोगों की समय पर पहचान और रोकथाम सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और पशुपालकों को पशुधन की देखभाल एवं आधुनिक पशुपालन तकनीकों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सलीहोत्रा एक्सप्रेस में एक योग्य पशु चिकित्सक एवं एक सहायक की तैनाती की गई है। इस पहल से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आएगी, बीमारियों की समय पर रोकथाम संभव होगी, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक पशुपालन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी और पशुधन क्षेत्र में सतत विकास के साथ समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी।


अन्य पोस्ट