कोण्डागांव

शिव मंदिर मार्ग चौड़ीकरण व मजबूतीकरण सडक़ निर्माण का विधायक ने किया भूमिपूजन
03-Jan-2026 9:58 PM
शिव मंदिर मार्ग चौड़ीकरण व मजबूतीकरण सडक़ निर्माण का विधायक ने किया भूमिपूजन

कोण्डागांव, 3 जनवरी। लोक निर्माण विभाग (सेतु) संभाग कोण्डागांव अंतर्गत जिला कोण्डागांव के कोपाबेड़ा-शिव मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा सडक़ एवं एक नग पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल लंबाई 2.9 किलोमीटर है, जिस पर लगभग 451.93 लाख रुपये की लागत आएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सहित कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

विधायक लता उसेंडी ने कहा कि इस सडक़ के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और विकास को नई गति मिलेगी। यह मार्ग धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


अन्य पोस्ट