कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जनवरी। शुक्रवार को नए वर्ष के प्रारंभ में जिला चिकित्सालय कोडागांव से डॉ. पी. एल. मांडवी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ. आर. के. चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागांव के निर्देशन में नोडल अधिकारी अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. ख्याति साक्षी के मार्गदर्शन अनुसार नेत्रदान लिया गया।
सिविल सर्जन डॉ. पी एल मांडवी ने बताया कि कोडागांव के शीतलापारा निवासी स्वर्गीय उषा देवी संचेती पति सांगीलाल का निधन प्रात: 7.45 बजे हुआ था। उनके परिवारजनों ने नेत्रदान का संकल्प करते हुए नेत्र विभाग में संपर्क किया गया ।
नेत्र दान की प्रक्रिया हेतु जिले से त्वरित टीम गठित कर डॉ. सोनू शेट्टी नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन, सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण अनिल वैध, नेत्र सहायक अधिकारी अशोक कश्यप, स्टाफ नर्स आरती महानंद द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर सफल नेत्रदान लिया गया। नेत्र दान ऑपरेशन में नेत्र विभाग के वार्ड प्रभारी श्रीमती नंदा शील स्टाफ नर्स एवं अन्य सभी का सहयोग रहा । कोंडागांव जिले में जैन समाज के द्वारा यह दूसरा नेत्रदान किया गया है। शासन द्वारा अंगदान को बढ़ावा देने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे अंगों की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग एवं जैन समाज के द्वारा अन्य समाज जनों से भी अपने परिजनों के मृत्यु पश्चात नेत्रदान करने की अपील की गई है जिससे कॉर्नियल ओपेसिटी से होने वाले दृष्टिहीनता को बचाया जा सके। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लाई जा सकती है।


