कोण्डागांव

सीमेंट लोड ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत
02-Jan-2026 11:05 PM
  सीमेंट लोड ट्रक ने बुजुर्ग  महिला को रौंदा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 जनवरी। शुक्रवार को शहर के व्यस्त क्षेत्र संत सेवालाल चौक (टेलीफोन एक्सचेंज चौक) के पास  एक सडक़ हादसे में वृद्धा आश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मछली बाजार से मछली खरीदकर पैदल वृद्धा आश्रम की ओर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंडी मार्ग की ओर मुड़ते समय सीमेंट लोड ट्रक का चालक मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा था। इसी लापरवाही के चलते ट्रक के सामने के हिस्से से बुजुर्ग महिला टकराकर सडक़ पर गिर गई और देखते ही देखते भारी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सीमेंट लोड ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित करने तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए, तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चालक से पूछताछ कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट