कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल की गई। हड़ताल के समर्थन में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के प्रतिनिधि मंगलवार को आंदोलन स्थल पहुंचे और मंच से फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों का समर्थन किया।
सीपीआई जिला परिषद की ओर से राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड तिलक, जिला सचिव कामरेड शैलेश, सहायक सचिव कामरेड दिनेश, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष कामरेड मुकेश सहित अन्य पदाधिकारी चौपाटी मैदान स्थित आंदोलन स्थल पर उपस्थित रहे। नेताओं ने केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार से फेडरेशन की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
इस अवसर पर कामरेड तिलक ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं, जिससे सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी-अधिकारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है और यदि समय रहते मांगें पूरी की जातीं तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
सीपीआई नेताओं ने यह भी कहा कि आंदोलन के कारण शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर है। उन्होंने मांग की कि फेडरेशन के तीन दिवसीय आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए 11 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।
सीपीआई की ओर से यह भी कहा गया कि यदि भविष्य में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लेता है, तो पार्टी उसके समर्थन में आंदोलन में शामिल रहेगी।


