कोण्डागांव

दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश
31-Dec-2025 9:18 PM
दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश

कोंडागांव, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा ने जिले के उन दिव्यांगजनों से मुलाकात की, जिन्होंने स्वरोजगार के लिए निगम से ऋण लेकर समय पर उसका भुगतान किया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना से जिले के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

अध्यक्ष श्री कावडिय़ा ने कहा कि जो हितग्राही समय पर ऋण का भुगतान करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही जिस व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा, उससे संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि व्यवसाय संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को व्यवसाय के लिए आवश्यक उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनके उत्पादों के बिक्री हेतु बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस दौरान जिले के गणेश मलपारख, जिन्होंने किराना दुकान के लिए पांच लाख रुपये का ऋण लिया है, तथा सोनी कटारिया, जिन्होंने कपड़े की दुकान के लिए 95 हजार रुपये का ऋण लिया है, द्वारा समय पर किस्त जमा किए जाने पर उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप नारियल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं फरसगांव निवासी सातो यादव को किराना दुकान के व्यवसाय के लिए शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती ललिता लकड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट