कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद शहर के अस्पताल वार्ड में शुक्रवार को विवाद मारपीट में बदल गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, नरेंद्र साहू और उसका छोटा भाई ओमप्रकाश साहू चाकू के हमला से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई महिला दुर्गा उत्सव समिति तेलीपारा अस्पताल वार्ड की माता प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में रोजगारी पारा के पास बाजा बजाने को लेकर महेंद्र साहू, श्रवण साहू और अघोरी नृत्य के लिए आए कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि वहां मारपीट की नौबत आ गई, हालांकि नरेंद्र साहू और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन प्रतिमा विसर्जन कर लौटने पर अस्पताल वार्ड में ही महेंद्र साहू और उसके साथियों ने नरेंद्र साहू और ओमप्रकाश साहू दोनों भाइयों पर चाकू और डंडे से हमला कर घायल कर दिया।
घटना के बाद पीडि़तों ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी ओर महेंद्र साहू भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा और आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।


