कोण्डागांव
कोंडागांव, 4 अक्टूबर। सामपुर में आज पराशर टीवीएस शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सभी प्रदेश वासी एवं क्षेत्रवाशियो को विजयादशमी दशहरा कि बधाई दी। उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नंदलाल राठौर , जितेंद्र सुराना, दिलीप मुन, अंगद कुमार धन्जू मरकाम, संतोष पात्र,जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, अन्य गणमान्य नागरिक तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के शोरूम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं तथा युवाओं को नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने शोरूम संचालक एवं उनके परिवार को इस नई शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का संचालन बेहद गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ और उपस्थित जनसमुदाय ने इस आयोजन की सराहना की।


