कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। कोण्डागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र के केजंग गांव में गुरुवार की सुबह एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। मामला केवल जहरीले सर्प के डंसने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुर्गम इलाकों की बदहाल सडक़ों और जलमग्न नालों ने पीडि़ता की जान पर और संकट खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घड़वे सोरी पति बुधसन सोरी खेत के पास स्थित कुएं से पानी भरने गई थी, तभी उसे जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते की दुर्दशा बड़ी बाधा साबित हुई। तोड़म मार्ग स्थित एक नाले को पार करते समय एंबुलेंस पानी में फंस गई और मरीज समेत करीब डेढ़ घंटे तक वहीं अटकी रही।
स्थानीय लोगों की मदद और काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार घड़वे सोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। यह घटना एक बार फिर सामने लाती है कि दुर्गम क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी और जर्जर सडक़ें आपात स्थिति में मरीजों के लिए जीवन संकट बन जाती हैं।


