कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुधवार को बड़े कनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम में बुजुर्गों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और विधायक लता उसेंडी शामिल हुईं।
विधायक लता उसेंडी ने कहा कि मन यदि मजबूत हो तो उम्र भी छोटी हो जाती है। परिवार में बुजुर्ग सबसे बड़ी शक्ति होते हैं, उनके रहते घर-परिवार सुरक्षित और निश्चिंत रहता है।ज्ज् उन्होंने सभी बुजुर्गों से स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुजुर्गों के लिए शुरू की गई मुफ्त इलाज योजना की जानकारी दी, जिसके तहत कई बीमारियों का नि:शुल्क उपचार कराया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई संतान अपने माता-पिता को कष्ट पहुंचाती है, तो उनके संरक्षण के लिए सरकार ने कानून भी बनाया है।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का खानपान और जीवनशैली ने आपको तंदरुस्त रखा है। शासन की कई योजनाएं आपके लिए संचालित हैं, जिनका लाभ आप अवश्य लें।
उन्होंने पेंशन वितरण की स्थिति जानी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें तत्काल लाभ दिलाया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को उपहार भेंट किए गए और जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र, बैसाखी एवं व्हीलचेयर वितरित की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच कराई गई और मनोरंजन हेतु विभिन्न खेलकूद गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
इस अवसर पर मनोज जैन, पार्षद संतोष पात्रे, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


