कोण्डागांव

नवरात्रि की धूम: विधायक लता उसेंडी ने दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना, गरबा में लिया हिस्सा
01-Oct-2025 9:51 PM
नवरात्रि की धूम: विधायक लता उसेंडी ने दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना, गरबा में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि का पर्व इन दिनों जिला मुख्यालय कोण्डागांव में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में मां दुर्गा की आराधना और गरबा महोत्सवों की रौनक देखते ही बनती है। इसी कड़ी में कोण्डागांव विधायक एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी माता के आशीर्वाद और क्षेत्र की खुशहाली की कामना लेकर दर्शन हेतु पहुंचीं।

लता उसेंडी ने चावरा स्कूल के सामने स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में अपनी परिवारिक सदस्य शिवानी उसेंडी के साथ हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं के साथ गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ नवरात्रि की खुशियां बांटी। इसके अलावा विधायक ने गांधी वार्ड स्थित मां दुर्गा मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वे आडक़ाछेपड़ा वार्ड और बंधापारा वार्ड में आयोजित गरबा कार्यक्रमों में भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रमों में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवंत चहल, महेंद्र पारख, बंटी नाग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट