कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) के कोण्डागांव कार्यालय में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेनानी एएन दत्ता ने वर्चुअल माध्यम से विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। वहीं द्वितीय कमान अधिकारी सुनील चंद्र पोखरियाल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कांस्टेबल संदीप ने हिंदी निबंध, कांस्टेबल सूरज कुंडू ने हिंदी शब्द श्रृंखला, कांस्टेबल शान्तनु माइति ने हिंदी सुलेख और हेड कांस्टेबल सचिन ने हिंदी नोटिंग/ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में कोण्डागांव के साथ-साथ क्षेत्रीय मुख्यालय भुवनेश्वर और खोर्द्धा (ओडिशा) से भी अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों और जवानों ने हिंदी को दैनिक कार्य और संवाद का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि हिंदी पखवाड़े की शुरुआत 15 सितंबर को हुई थी, जिसके अंतर्गत कुल सात प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनका उद्देश्य सरकारी कामकाज में हिंदी के उपयोग को प्रोत्साहित करना और भारत सरकार की राजभाषा नीति को सफल बनाना रहा।


