कोण्डागांव

केशकाल घाटी व शहर में रुक-रुककर लगता रहा जाम, घंटों फंसे रहे शिक्षा मंत्री, विधायक, आईजी और एसपी
28-Sep-2025 10:39 PM
केशकाल घाटी व शहर में रुक-रुककर लगता रहा जाम, घंटों फंसे रहे शिक्षा मंत्री, विधायक, आईजी और एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 सितंबर। बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में पिछले 24 घण्टे से लगातार रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम में बस्तर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, विधायक लता उसेंडी, विधायक विनायक गोयल, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कोंडागांव एसपी समेत कई एम्बुलेंस व यात्री बसें घण्टों तक फंसी रहीं।

हालांकि केशकाल पुलिस की टीम रात भर तेज बारिश के बीच भी जाम खुलवाने का हर संभव प्रयास करती रही। लेकिन केशकाल शहर की खराब सडक़ के बावजूद छोटे कारों और बसों की ओवरटेकिंग के साथ साथ घाटी व शहर में खराब पड़ी ट्रकों के कारण आवागमन बाधित रहा।

बारिश के बाद शुरू होगा निर्माण- मंत्री

मंत्री बनने के बाद गजेंद्र यादव पहली बार बस्तर दौरे पर पहुँचे थे, केशकाल पहुँचते ही केशकाल घाट व शहर के मेगा जाम में फंस गए।  घण्टा भर जाम की समस्या से जूझते हुए बस्तर के लिए रवाना हुए।

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि त्योहार का सीजन होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ी हुई है। ऐसे में स्वभाविक रूप से जाम की स्थिति बन रही है। हमारी सरकार ने सडक़ निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी है। बारिश खत्म होते ही सडक़ निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

ट्रक ड्राइवर ने शायरी में बयां की तकलीफ

जाम में फंसे ट्रक चालक का ने शायरी के माध्यम से अपनी व्यथा बताई। उसने कहा ‘लिखा परदेस किस्मत में वतन को याद क्या करना, जहां बेदर्द हाकि़म हो वहां फरियाद क्या करना’।

उसने बताया कि हम 30-35 साल से इस मार्ग में ट्रक चला रहे हैं लेकिन केशकाल की सडक़ की ऐसी स्थिति हमने आज तक नहीं देखी है। सरकार हमसे टोल टैक्स, रोड टैक्स तो ले रही है, लेकिन सडक़ की स्थिति जस की तस है। हम मांग करते हैं कि सडक़ की स्थिति सुधारी जाए, ताकि लोगों को भविष्य में तकलीफ न हो।


अन्य पोस्ट