कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 सितंबर। ग्राम पंचायत सितली के खासपारा इलाके में शनिवार रात जंगली जानवर ने घर के कोठे में घुसकर भेड़-बकरी प्रजाति के 8 मेंढ़ों को मार डाला। इस हमले में दो मेंढ़ों को जंगली जानवर खा गया, जबकि दो को उठाकर ले गया। शेष चार मृत मेंढ़ों को घर के बाड़ी में छोड़ दिया गया।
घटना पीडि़त ग्रामीण मानकू राम नेताम पिता मांझीराम नेताम के घर की है, जिसने बताया कि यह हमला रात के समय हुआ जब जानवर कोठे में बंधे हुए थे।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को अब अपने घरेलू पशुओं और छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता सताने लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला रेंज के वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब वन्य प्राणियों की गतिविधियों में बढ़ोतरी से खतरा और भी गंभीर हो गया है।
पीडि़त मानकू राम नेताम ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।
साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाने, गश्त तेज करने और जानवरों को पकडऩे की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


