कोण्डागांव
कोंडागांव, 28 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जनजागरूकता (वाक रैली ) रैली का आयोजन कोंडागांव में किया गया।
रैली की शुरुआत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीएनके कॉलोनी से प्रारंभ होकर विकास नगर अंबेडकर चौक होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव में समापन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव में इस अवसर पर मितानिन दीदी के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया जो नारी शक्ति को समर्पित था जिला स्वास्थ्य प्रमुख डॉ आरके चतुर्वेदी ने इस अभियान की जानकारी एवं उनके उद्देश्यों को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
उक्त रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के चतुर्वेदी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रेम मंडावी खंड चिकित्सा अधिकारी कोंडागांव डॉ हरेंद्र बघेल जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक चौधरी आई स्पेशलिस्ट डॉ ख्याति साक्षी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव प्रभारी डॉ लिपि चंद्राकर बीईटीओ श्रीमती सुनीता सरकार शासकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर कोंडागांव के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मितानिन दीदी एवं समन्वयक के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


