कोण्डागांव
कोंडागांव 28 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा रविवार को प्रात: 7 बजे से नशामुक्त भारत अभियान को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं सामान्य नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता तीन वर्ग में दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं सामान्य नागरिक के लिए पृथक-पृथक आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार नकद पुरस्कार, द्वितीय स्थान पर रहने वालों को 5 हजार , तृतीय स्थान पर 2 हजार तथा चौथे स्थान से आगे प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। महिला एवं पुरुष वर्ग को भी अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया।
महिला वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु में सीमा शोरी राधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांगजन ट्रायसाइकिल महिला वर्ग में सीमा नेताम प्रथम स्थान पर रहीं वहीं पुरुष वर्ग में राजेश्वर सोनी ने बाजी मारी। वृद्धजन महिला वर्ग में गुंगली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुरुष वर्ग में सहदेव विजेता रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, दीपेश अरोरा, संतोष पात्रे, कुलवंत सिंह सहित समस्त पार्षदगण मौजूद रहे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अविनाश भोई, एसडीएम कोंडागांव अजय उरांव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सुधा कुमार, उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा, पुलिस यातायात विभाग एवं शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक भी उपस्थित रहे।


