कोण्डागांव
कलेक्टर, एनएच के ईई समेत प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल , 27 सितंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के तहत आने वाली केशकाल शहर की 3.5 किलोमीटर तक जर्जर हो चुकी सडक़ के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग सवा आठ करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। शहर का कायाकल्प करने के लिए रूपरेखा बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
शनिवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्थानीय पार्षदों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ केशकाल शहर की सडक़ का निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक समेत अधिकारियों के दल ने गोल्डी ढाबा से पंचवटी तक पैदल भ्रमण किया। जहां उन्होंने सडक़ के चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, नाली निर्माण, अतिक्रमण हटवाने समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए रूपरेखा बनाई गई।
केशकाल शहर में क्षमता से अधिक गाड़ी चलने के कारण नहीं टिक रही है सडक़ - विधायक
इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि केशकाल शहर के सडक़ की क्षमता बहुत कम है। ऐसे में पिछले कुछ वर्षों से माइंस की 3000 से अधिक वाहनों के साथ साथ 50-60 टन वजनी मालवाहक वाहनों के आवागमन से सडक़ काफी जर्जर हो गई है। चूंकि केंद्र सरकार ने इस सडक़ के जीर्णोद्धार हेतु 8.19 करोड़ रुपए स्वीकृति दे दी है। ऐसे में जल्द से जल्द निर्माण कार्य का शुरुआत करने के लिए जिला प्रशासन, एनएच विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम के साथ नगर भ्रमण कर आवश्यक रूपरेखा बनाई गई है। जल्द ही सडक़ के चौड़ीकरण के साथ साथ डिवाइडर का भी निर्माण करवाया जाएगा।


