कोण्डागांव
कोंडागांव, 25 सितंबर। बैगलेस डे पर स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ मस्तिष्क,स्वस्थ सशक्त नारी और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए कोंडागांव जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बेलोतिपारा मसोरा में प्रधानाध्यापिका हीना साहू और शिक्षक सरजू प्रसाद के नेतृत्व में एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के शिक्षक पालकों और बच्चों ने मिलकर वन विभाग के सहयोग से प्राप्त आम,काजू, कटहल, मुनगा, आंवला, बेर, गुलमोहर, छाँव और फलदार पौधों का रोपण विद्यालय परिसर के साथ-साथ पालकों के घरों और गांवों की गलियों में किया। शिक्षाविद फत्तु राम मरकाम एचएमसी अध्यक्ष सुनीता मरकाम सेवानिवृत्त शिक्षक सांगू राम मरकाम पंचायत प्रतिनिधि पंच राजेश कुमार पालक पीलाबाई नीलवती सुपात्र लोकचंद मरकाम सुखराम मरकाम ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।


