कोण्डागांव
तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले 15 बाइकरों पर कार्रवाई
24-Sep-2025 11:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 सितंबर। त्यौहारी सीजन को देखते हुए सडक़ सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कोण्डागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में कोण्डागांव थाना एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर तेज रफ्तार और फर्राटेदार गाडिय़ों पर शिकंजा कसा।
इस दौरान 15 बाइकरों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। उनके वाहनों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को जब्त कर निकलवाया गया।
पुलिस ने बाइकरों के परिजनों को भी थाना बुलाकर समझाइश दी कि वे भविष्य में अपने बच्चों को इस तरह का वाहन संचालन न करने दें। इस पूरी कार्रवाई में थाना कोण्डागांव पुलिस और यातायात थाना के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


