कोण्डागांव

कन्या उमावि में मना स्वच्छता पखवाड़ा
24-Sep-2025 11:27 PM
कन्या उमावि में मना स्वच्छता पखवाड़ा

कोण्डागांव, 24 सितंबर। कोण्डागांव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 16 से 20 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें शिक्षक, छात्राओं सहित सभी उपस्थितो ने स्वच्छ रहने और विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर में सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया गया तथा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई और वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरित वातावरण का संदेश दिया गया। प्राचार्य अंजु मरकाम के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में सभी शिक्षक, एनएसएस, विद्यालय छात्र-छात्राएँ, रेडक्रॉस, इको क्लब, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य इकाइयों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट