कोण्डागांव

साइबर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने छात्रों को दिए ऑनलाइन सुरक्षा के गुर
23-Sep-2025 10:57 PM
 साइबर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने छात्रों को दिए ऑनलाइन सुरक्षा के गुर

कोण्डागांव, 23 सितंबर। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवोदय हाई स्कूल कोण्डागांव में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवंत सिंह चहल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह गिरोला हायर सेकेंडरी स्कूल में भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गांव की सरपंच भुनेश्वरी सोरी शामिल हुईं।

दोनों ही कार्यक्रमों में साइबर पुलिस निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, साइबर पुलिस एक्सपर्ट एवं लेक्चरर मनीष बोस तथा प्रधान आरक्षक अजय बघेल ने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि साइबर अपराध किस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों को पासवर्ड की सुरक्षा, सोशल मीडिया का जिम्मेदाराना उपयोग, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने और साइबर अपराध की शिकायत करने के तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यह भी समझाया गया कि छोटे-छोटे एहतियात बरतकर वे खुद को और अपने परिवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा सकते हैं।

अंत में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।


अन्य पोस्ट