कोण्डागांव

गूगल नक्शा और वन अधिकार पट्टा की मांग, ग्रामीणों ने वनमंडल कार्यालय घेरा
22-Sep-2025 10:58 PM
गूगल नक्शा और वन अधिकार पट्टा की मांग, ग्रामीणों ने वनमंडल कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 सितंबर। कोण्डागांव जिला के बड़ेकनेरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कोण्डागांव वनमंडल कार्यालय पहुंचकर धरना व घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 1996-97 से वे बन कक्ष क्रमांक आरएफ 974 कूप क्रमांक 5,6,7,8 में कास्त करते आ रहे हैं, लेकिन माकड़ी वन समिति द्वारा जबरन कब्जा कर खेती पर रोक लगाई जा रही है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री उदय भंडारी ने वनमंडलाधिकारी दक्षिण वनमंडल को ज्ञापन सौंपते हुए दो सूत्रीय मांग रखी। इनमें गूगल नक्शा प्रदाय कराने और वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग शामिल रही।

ग्रामीणों और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारियों का कहना है कि वे पात्रता की श्रेणी में आने के बावजूद अब तक गूगल नक्शा उपलब्ध नहीं कराया गया और वन अधिकार पट्टा भी लंबित है।

इस कारण वे खेती और आजीविका संकट में हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट