कोण्डागांव
कोण्डागांव, 22 सितंबर। जिला के थाना अनंतपुर पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण और जबरन गर्भपात कराने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अनंतपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़ता ने लिखित आवेदन देकर बताया कि अप्रैल 2022 में आरोपी राजेन्द्र पोयाम निवासी मालगांव बुडरापारा, थाना अनंतपुर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीडि़ता गर्भवती हुई तो आरोपी ने दो बार दवा खिलाकर जबरन गर्भपात कराया। शिकायत पर थाना अनंतपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 21 सितंबर को आरोपी के घर पर दबिश दी और घेराबंदी कर राजेन्द्र पोयाम (28) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


