कोण्डागांव

पारोंड में पंचायत स्तरीय बॉल क्रिकेट स्पर्धा
20-Sep-2025 10:55 PM
पारोंड में पंचायत स्तरीय बॉल क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 20 सितंबर। कल ग्राम पारोंड (विश्रामपुरी) विकासखंड- बड़ेराजपुर जिला कोण्डागांव में पंचायत स्तरीय बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

यह प्रतियोगिता लिंगों खेल मैदान हाईस्कूल पारोंड में 7 दिवसीय के लिए रखा गया है, जिसका प्रथम पुरस्कार 21000 रूपये एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 10001 रूपये एवं ट्रॉफी एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये एवं ट्रॉफी एवं प्रवेश शुल्क मात्रा 851 रूपये रखा है

यहां क्रिकेट प्रतियोगिता खिलाडिय़ों के लिए इस आशय से रखा गया है कि कहीं ना कहीं प्रत्येक खिलाडिय़ों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी बहुत जरूरी है साथ ही शिक्षा के साथ साथ खेल बहुत ही आवश्यक है

इस कार्यक्रम में मन्नाराम मरकाम जनपद सदस्य  जनपद सदस्य बड़े राजपुर,ग्राम प्रमुख जगन्नाथ मरकाम गायता मूलचंद मरकाम ग्राम पटेल दिनेश मरकाम, गांडोराम मरकाम, जयलाल मरकाम, सोमनाथ मरकाम, लक्ष्मण मरकाम समिति के अध्यक्ष हेमचंद मरकाम सचिव अखिलेश नेताम, कोषाध्यक्ष महेंद्र मरकाम, चंदूलाल मरकाम, दयाराम मरकाम, रोशन मरकाम, मुकेश मरकाम एवं समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट