कोण्डागांव
कार्रवाई न होने पर आदिवासी समाज में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 सितंबर। जिले के माकड़ी क्षेत्र में एक युवक के साथ कथित मारपीट और जातिगत गाली-गलौज का मामला सामने आया है।
पीडि़त अजय पोयाम ग्राम माकड़ी ने आरोप लगाया है कि 25 अगस्त की शाम 8.30 बजे माकड़ी मंडी स्टेडियम में ऑनलाइन कार्य करते समय ओंकारनाथ मिश्रा निवासी माकड़ी ने उसे रोककर पूछताछ की और चोरी के शक में मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
पीडि़त के अनुसार जब वह बाइक से वहां से जाने लगा तो ओंकारनाथ मिश्रा ने उसका पीछा किया और स्टेट बैंक के पास पकडक़र मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कई बार हाथों से प्रहार किए और जातिगत गाली-गलौज करते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
पीडि़त का कहना है कि मारपीट में उसके सिर में चोट आई और खून बहने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी ले जाया गया।
इस घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई माकड़ी ने भी आक्रोश जताया है।
समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि घटना की रिपोर्ट अजाक थाना कोण्डागांव में दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग अजाक थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। फिलहाल अजाक थाना प्रभारी डीएसपी केपी मरकाम ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच की पुष्टि की है।


