कोण्डागांव

नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए कई आरोप
19-Sep-2025 10:03 PM
नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए कई आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 सितंबर। जिले के माकड़ी थाना अंतर्गत मिरमिंडा गांव की नव विवाहिता की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

 2 जून 2025 को विवाह बंधन में बंधी रुचिता नायक की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है।

मृतिका के भाई राहुल भारतद्वाज ने बताया कि कुछ दिन पहले बहन से हुई बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड उसके पास है, जिसमें उसने पति राधेश्याम चौहान द्वारा प्रताडऩा और पति के अन्य महिला से संबंधों का जिक्र किया था। बहन रेणुका नायक और चाचा वीर कुमार नायक ने भी ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा और संदिग्ध हालात में आत्महत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की देर शाम रुचिता को जहर सेवन की स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 मृतिका का मायका दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना अंतर्गत ग्राम कसोली का है। मायके पक्ष के लोग सिटी कोतवाली कोण्डागांव पहुंचे और आरोपी पति व ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की।

दंतेवाड़ा के सामाजिक जिलाध्यक्ष नंदलाल राठौर ने भी घटना की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट