कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 सितंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत ग्राम बरकई बड़े पारा में स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए, उन्हें पढ़ाई के लिए गांव के सीएससी भवन में भेजा गया है, लेकिन वहां भी जगह की कमी है।
वर्तमान में, कक्षा 1 से 3 तक के 72 बच्चों को एक कमरे में और कक्षा 4 और 5 के बच्चों को दूसरे कमरे में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा, 47 बच्चों को उसी जर्जर भवन में त्रिपाल लगाकर पढ़ाया जा रहा है, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है और जान-माल का नुकसान हो सकता है।
मंगलवार दोपहर 3 बजे बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पालक गण जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने साल 2019 में भी इस समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोनों जर्जर भवनों को गिराकर उनकी जगह नए भवन बनाने की मांग की है।


