कोण्डागांव

राधाकृष्ण जिला अध्यक्ष नियुक्त
19-Sep-2025 10:00 PM
राधाकृष्ण जिला अध्यक्ष नियुक्त

कोण्डागांव, 19 सितंबर। मानवाधिकार सहायता संस्थान जिला कोंडागांव के पदाधिकारियों की बैठक कल हॉटल इंविटेशन कोंडागांव में आयोजित की गई।

 इस संस्थान के अध्यक्ष नजरुद्दीन  खान का निधन होने के कारण जिला अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।  जिला अध्यक्ष के रिक्त पद पर राधाकृष्ण बंजारे (तहसीलदार सेवानिवृत्त) को नियुक्ति हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।  पारित प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार सहायता संस्थान भारत को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु प्रेषित किया गया। साथ ही साथ संस्थान को आगे गति देने के लिए कई कार्य  योजनाएं भी तैयार किया गया।

बैठक में  ननकी वैष्णव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हरीश गोलछा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राधाकृष्ण बंजारे जिला उपाध्यक्ष,    के. एल. नेताम जिला सचिव, सरजू प्रसाद विश्वकर्मा जिला संयोजक,  फैज मोहम्मद खान जिला महासचिव, कमल देवांगन जिला संगठन मंत्री, बिशारत  अली जिला मंत्री,  विश्वनाथ कोड़ोपी  जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारीणी सदस्य गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट