कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत बुधवार को केशकाल के इको पर्यटन केंद्र टाटामारी में भी वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विशेष पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, डीएफओ दिव्या गौतम समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारों एवं विभागीय स्टाफ की मौजूदगी में हृ.्र.रू.ह्र (नमो) की तर्ज पर नीम, आंवला, महुआ एवं ओजीनिया (तिनसा) के लगभग 75 पौधे लगाए गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है- डीएफओ
इस सम्बंध में डीएफओ दिव्या गौतम ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से शुरू हुआ है जो कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत केशकाल वनमण्डल अंतर्गत सभी परिक्षेत्रों में हमारे अधिकारी कर्मचारी गांव गांव जाकर पौधरोपण, सफाई अभियान समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन करेंगे। पर्यावरण संरक्षण करना प्रत्येक नगरवासी का दायित्व है। ऐसे में आज केशकाल के टाटामारी में प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिन के मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों के साथ 75 पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
इस दौरान फारेस्ट एसडीओ सुषमा जे. नेताम, तहसीलदार विजय मिश्रा, नायब तहसीलदार गणेश सिदार, रेंजर कृष्णा नेताम, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय, प्रकाश नाग, नीरज उपाध्याय समेत समूह के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


