कोण्डागांव
एनएचएम कर्मियों का हस्ताक्षर आंदोलन शुरु
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर विगत लगभग एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिला कोंडागांव के 581 संविदा कर्मचारियों के द्वारा, शासन के वादाखिलाफी के विरुद्ध इच्छा मृत्यु हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया है।
संघ ने बताया कि यह अभियान 15 सितंबर से सभी हड़ताली कर्मचारियों के हस्ताक्षर से शुरुवात हुआ है और यह ज्ञापन राजयपाल के नाम से सौंपा जाएगा, जायज मांग पूरी नही होने की स्तिथि में संघ के समस्त संविदा कर्मियों द्वारा राज्यपाल महोदय से जिल्लत भरी जिंदगी को छोडक़र हम अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
दस सूत्रीय मांग में नियमितीकरण एवं स्थायीकरण, ग्रेड पे निर्धारण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, 27 फीसदी लंबित वेतनवृद्धि का लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति, स्थानान्तरण नीति, सीआर पद्धति में पारदर्शिता, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, न्यूनतम 10 लाख का कैशलेस चिकित्सा सुविधा और नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण जैसे जायज मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हंै।
इस हफ्ते करेंगे अनशन और संभाग स्तर पर बड़ा कार्यक्रम
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते समस्त 33 जिले के संविदाकर्मी भूख हड़ताल, अनशन और अपने अपने संभाग पर जेल भरो आंदोलन करने वाले हैं।
शासन को अपनी जायज मांगों को मनवाने संविदाकर्मीयो द्वारा लगातार नये नये कार्यक्रम करते आ रहे हैं।


