कोण्डागांव

चिपावंड में संकुल स्तरीय स्वागत समारोह
13-Sep-2025 10:23 PM
चिपावंड में संकुल स्तरीय स्वागत समारोह

कोण्डागांव, 13 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड में एस सोनपिपरे के द्वारा प्राचार्य पद पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात संकुल केन्द्र चिपावंड में नव पदस्थ प्राचार्य, युक्तियुक्तकरण के तहत पदस्थ शिक्षकों एवं नव पदस्थ शिक्षकों का स्वागत  समारोह में किया गया ।

इस स्वागत समारोह में पूर्व प्रभारी प्राचार्य सी के चतुर्वेदी ने नव पदस्थ प्राचार्या महोदया को पुष्प गुच्छ एवं उपहार के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि हम सब समर्पण और टीम भावना  के साथ बेहतर काम करेंगे। सभी अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

 संकुल केंद्र चिपावंड में नवीन पदभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों में गीता कोसरे, संतरीन कैवर्त, शैलेष साहू, हेमचंद देवांगन , मोतीलाल यादव, हिमांशु वर्मा, रितेश बारिक का स्वागत पुष्प गुच्छ तिलक लगा कर एवं उपहार दे कर  किया गया।  इस कार्यक्रम में आलोक मेश्राम, प्रकाश देवांगन, सुरेश देवांगन (संकुल समन्वयक), सुदन राम बघेल, संतोषी गोटी, राजकुमारी चतुर्वेदी ,  सावित्री कोर्राम, शैलो पटेल, मिनी विश्वास  एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट