कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 सितंबर। कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित वन कर्मचारी भवन में गुरुवार दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय वन शहीद दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और वन सेवा से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वन रक्षकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
यह दिवस उन वीर वन रक्षकों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने जंगलों, पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल वन मंडलाधिकारी दिव्या गौतम उपस्थित रहीं। उनके साथ कोंडागांव के संयुक्त वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोटरीवार तथा वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उपस्थित जनों ने वन रक्षकों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने वन संरक्षण में शहीद कर्मचारियों के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि इनका त्याग और समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।