कोण्डागांव

केशकाल, 12 सितंबर। भातीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बैंक के हितग्राहियों खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।
स्टेट बैंक के खाताधारक नोहर सिंह ध्रुव (32 वर्ष) की बीते दिनों सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। चूंकि उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी ले रखी थी। ऐसे में उनके निधन पश्चात स्टेट बैंक के अधिकारियों के द्वारा मृतक के पिता ननकराम ध्रुव को बैंक बुलाकर उन्हें 2,00,000 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक केशकाल के शाखा प्रबंधक जीवन हेमब्रम ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार द्वारा प्रायोजित एक वार्षिक जीवन बीमा योजना है जो पॉलिसीधारक की मृत्यु पर परिवार को 2 लाख का बीमा कवर प्रदान करती है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 एवं 2025-26 4 हितग्राहियों के निधन पर उनके परिजनों (नॉमिनी) को 2,00,000 रुपए प्रति हितग्राही को बीमा कवर की राशि प्रदान की जा चुकी है।