कोण्डागांव

निगरानी व सलाह समिति की मासिक बैठक
11-Sep-2025 9:56 PM
निगरानी व सलाह समिति की मासिक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 सितंबर। कल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव  गायत्री साय  के द्वारा लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम के न्याय रक्षकों का निगरानी व सलाह समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के न्याय रक्षक बैठक में उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधिक सहायता प्रणाली की प्रभावशीलता की समीक्षा करना, प्रचलित मामलों की निगरानी करना तथा जरूरतमंदों तक नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्वक विधिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश प्रदान करना था।

बैठक के दौरान सचिव महोदया ने डिफेंस कौंसिल के न्याय रक्षको को विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता के शर्तों, लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय की भूमिका व दायित्वों के बेहतर निर्वहन के संबंध में तथा अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरण में प्राथमिकता के साथ पैरवी करने एवं प्रतिमाह जेल निरीक्षण कर बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा किया गया। साथ ही समयबद्ध एवं संवेदनशील रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

साथ ही  न्याय रक्षकों को निर्देश दिया की विधिक सहायता प्राप्तकर्ताओं के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने और उन्हें शीघ्र न्याय प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध रहे।

अंत में सभी न्याय रक्षकों ने अपनी-अपनी सुझाव रखे तथा ऐसी समीक्षात्मक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने हेतु प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट