कोण्डागांव

कोण्डागांव, 11 सितंबर। विकासखंड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत सातगांव में 12 से 14 सितंबर तक राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मानस गान एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। ग्रामवासी और क्षेत्र के दानवीरों के सहयोग से लगातार आठवें वर्ष आयोजित यह कार्यक्रम भक्ति, आस्था और दिव्यता का अनूठा संगम बनेगा।
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु ज्ञानगंगा की अविरल धारा में गोता लगाएंगे। छत्तीसगढ़ अंचल के विख्यात मानस पुत्र और मानस मंडलियां सातगांव की पावन भूमि पर विराजमान होंगी और उनके श्रीमुख से श्रीरामकथा का प्रवाह होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 12 सितंबर को मंगल कलश यात्रा और ग्राम परिक्रमा के साथ होगा।
इसके बाद देव शक्तियों की पूजा-अर्चना कर सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजनालय की व्यवस्था की गई है, जहां तीनों दिन निशुल्क प्रसाद उपलब्ध रहेगा।