कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 सितंबर। कल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला नारायणपुर हेतु गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं मॉनिटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में न्यायिक हिरासत में बंद विचाराधीन बंदियों के मामलों की समीक्षा करना था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसे बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के अनुसार शीघ्र न्याय मिल सके। बैठक में विशेष रूप से ऐसे मामलों पर ध्यान केन्द्रित किया गया, जिनमें आरोपी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं या जहां जमानत संभव है तथा 13 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण किये जाने तथा पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के क्रियान्वयन हेतु कार्य करने और समय पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में चर्चा की गई।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री सुशील कुमार नायक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर कु प्रतिभा मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेश्मा बैरागी पटेल तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव कु0 गायत्री साय, उपस्थित थे।