कोण्डागांव

24 घंटे के अंदर फरार युवक समेत दो गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 सितंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14.300 किलो अवैध गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि, ये वहीं मामला है जिसमें रविवार शाम दूधगांव के पास सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर जाम कर दिया था। जब्त गांजा की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की कार और मोबाइल भी जब्त किया है। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य 7.43 लाख रुपये बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को दूधगांव के पास एनएच-30 पर एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 05 एटी 3674 एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त हालत में सडक़ किनारे पड़ी हुई मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार की जांच की तो डिक्की से 14.300 किलो गांजा बरामद हुआ। वाहन चालक ने अपना नाम अनुराग सोनी निवासी रामबाग धमतरी बताया।
जांच के दौरान सामने आया कि यह गांजा ओडिसा के मलकानगिरी से धमतरी ले जाया जा रहा था। आरोपी के कब्जे से गांजा, कार और एक मोबाइल जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान वाहन स्वामी लोकेश गोयल निवासी सदर दक्षिण मार्ग धमतरी की संलिप्तता भी सामने आई। दोनों आरोपियों अनुराग सोनी और लोकेश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया।