कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में रजत जयंती समारोह
09-Sep-2025 10:08 PM
कन्या महाविद्यालय में रजत जयंती समारोह

कोण्डागांव, 9 सितंबर।  शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर मां सरस्वती की वंदना एवं राजकीय गीत के सामूहिक गायन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरपति पटेल नगर पालिका अध्यक्ष कोंडागांव,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बलिराम नेताम जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के उपाध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि  ललित देवांगन पार्षद, सुमन शुक्ला पार्षद,  हर्षवीर सिंह पार्षद, सोनमणी पोयाम पार्षद,  सुषमा खोब्रागड़े पार्षद, प्रदीप नाग जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री, आशिफ कपाडिय़ा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक एवं बैज लगाकर किया गया । स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन द्वारा दिया गया प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव में छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार की मुख्य विकास कार्यों का उल्लेख किया गया।

मुख्य अतिथि नरपति पटेल द्वारा रजत जयंती के अवसर पर आशीर्वचन स्वरूप महाविद्यालय की छात्राओं को शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देते हुए 1 नवंबर 2000 से 2025 तक इन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में हुए विकास परिवर्तन विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा 2050 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

सेमिनार के मुख्य वक्ता  श्री बलिराम नेताम जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत उपाध्यक्ष जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व से लेकर अब तक हुए राजनीतिक बदलाव के साथ इन 25 वर्षों में हुए विकास एवं  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही  छत्तीसगढ़ खनिज प्रधान राज्य है जिसके सदुपयोग से राज्य को विकसित करने के साथ ही विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले समस्याओं पर अंकुश लगाने की बात कही। और महाविद्यालय की छात्राओं को राज्य के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

सुश्री सरिता तारम सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने राज्य में  25 वर्षों में   शिक्षा,  स्वास्थ्य,  रोजगार, उद्यमिता एवं ग्रामीण महिलाओं से जुड़ी शासन की योजनाओं से  अवगत कराते हुए विकास के विभिन्न क्षेत्रों से परिचय कराया और  छत्तीसगढ़  के  संपूर्ण विकास लिए सभी को प्रेरित किया एवं  सुश्री निधि जैन सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने रजत जयंती की सम्पूर्ण जानकारी दी और उच्च शिक्षा, कृषि, ढ्ढञ्ज क्षेत्र, पर्यटन स्थल एवं विभिन्न कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विकास की बात कही साथ ही रजत जयंती के अवसर पर माननीय श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ अंजोर 1द्बह्यद्बशठ्ठ स्रशष्ह्वद्वद्गठ्ठह्ल और द्वद्बह्यद्बशठ्ठ के बारे में बताया कि 1द्बह्यद्बशठ्ठ स्रशष्ह्वद्वद्गठ्ठह्ल में राज्य  का विकास रोडमैप तैयार कर अगले 20 से 25  वर्षों में राज्य को किस दिशा में लेकर जाना है और  छत्तीसगढ़ को 2047 तक  विकसित राज्य बनाने में योगदान के लिए प्रेरित किया ।  रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्राओं का मिलन समारोह (एल्युमनी मीट) आयोजित किया गया जिसमें पूर्व में पढ़ कर निकल चुके बी एस सी , बी ए, बी कॉम की छात्राए बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए भूतपूर्व छात्राओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। भूतपूर्व छात्राओं को खुला मंच प्रदान किया गया जिससे कि सभी को अपनी बात रखने का मौका मिले बी कॉम की भूतपूर्व छात्रा देवी साहू एवं अन्य ने वर्तमान  अध्ययनरत छात्राओं को अपने वक्तव्यों से प्रेरित किया छात्राओं को शिक्षकों के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को सुलझाने और आगे बढऩे की बात की साथ ही महाविद्यालय में चल रहे विंग्स राष्ट्रीय सेवा योजना,रेड रिबन क्लब,रेड क्रॉस,इको क्लब  में भी भाग लेने को प्रेरित किया । रजत जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टीम ष् से दीक्षा शार्दूल,अनीता नेताम, राकेश्वरी कोर्राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टीम ्र से रकिला नेताम,दिव्या यादव, सोनबती मंडावी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ञ्च2050 एवं विकसित छत्तीसगढ़ ञ्च2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूजा नेताम ने प्रथम और पूर्णिमा मरकाम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में पूजा नेताम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन समिति के संयोजक श्रीमती अनिक्षा अंचल सहायक प्राध्यापक वाणिज्य सह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना  द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में समापन धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक प्राणिशास्त्र शारदा मरकाम द्वारा किया गया

उक्त कार्यक्रम में  महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक देवनारायण सिंह नेताम,उमेश कुमार नेताम,महेंदर सिंह,अतिथि व्याख्याता गायत्री वर्मा,अंकिता वर्मा,सदानंद सोनी,अतिथि लाइब्रेरियन कोमल साहू,कार्यालयीन स्टाफ योगेश समरथ,राष्ट्रीय सेवा योजना की कर्मठ स्वयंसेवक  खमेश्वरी ढामगे,पिंकी भोयर, रकिला संगीता,बिंदेश्वरी, यामिनी,दिव्या,कुमति कश्यप भूतपूर्व छात्राएंऔर वर्तमान छात्राएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट