कोण्डागांव

अवैध रेत खनन पर संयुक्त कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त
09-Sep-2025 10:05 PM
अवैध रेत खनन पर संयुक्त कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 सितंबर।
मंगलवार को राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा। संयुक्त कार्रवाई के दौरान कोण्डागांव से जोंदरापदर मार्ग पर नारंगी नदी एनीकेट पुल के पास छापा मारा।

यहां अर्जुन पटेल के स्वामित्व वाले दो ट्रैक्टर और पुनीत चौहान के स्वामित्व वाला एक ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त पाए गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

विभागीय अधिकारियों ने कहा कि शासन और न्यायालय के आदेशों का पालन कराते हुए अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कदम लगातार जारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट