कोण्डागांव

मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला
08-Sep-2025 9:53 PM
मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 सितंबर। जगदलपुर के एक रेस्ट हाउस में संविदा चतुर्थ वर्ग कर्मचारी हितेंद्र पांडे के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा कथित अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। रविवार को कोंडागांव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय बस स्टैंड में उनका पुतला दहन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिला अध्यक्ष झुम्मक लाल दीवान और जिला महामंत्री रितेश पटेल ने किया। कांग्रेस ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करते हुए मंत्री केदार कश्यप से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती और मंत्री पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तो पार्टी आगे और उग्र आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल प्रभाव से केदार कश्यप को पद से हटाने और पीडि़त कर्मचारी को न्याय दिलाने की मांग की है।

मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और कांग्रेस ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताते हुए कहा कि जनता के सेवकों के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है।


अन्य पोस्ट