कोण्डागांव

कार-बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत
08-Sep-2025 3:37 PM
कार-बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

उत्तेजित लोगों का हाईवे जाम, कार से मिला गांजा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 सितंबर। रविवार शाम को कार- बाइक में टक्कर से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। उत्तेजित लोगों ने हाईवे जाम किया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी है।

कल देर शाम करीब साढ़े 6 बजे एनएच-30 दूधगांव के पास कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने आक्रोश जताकर हाईवे जाम किया। जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

 

वहीं सडक़ हादसे के बाद पलटी कार से ग्रामीणों ने गांजा निकाला। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व अन्य अफसर मौजूद हैं।  आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई। लगभग एक घंटे बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खुला। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए, जांच जारी है।


अन्य पोस्ट